झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरे के बीच उनकी पत्नी कल्पना चर्चाओं में हैं.
हेमंत सोरेन को सीएम पद छोड़ना पड़े तो उनकी जगह लेने वालों की दौड़ में उनकी पत्नी कल्पना भी हैं.
कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. वहां की एक बिजनेसमैन फैमिली में उनका जन्म हुआ.
1976 में रांची में जन्मी कल्पना ने रांची से ही ग्रेजुएशन किया है. 2006 में हेमंत सोरेन से शादी हुई.
हेमंत और कल्पना के दो बच्चे हैं. कल्पना सोरेन खुद बिजनेसवुमन हैं. वह एक प्राइवेट स्कूल भी चलाती हैं.
कल्पना सोरेन को महिला सशक्तिकरण और बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता है.
बड़ा सवाल यह भी है कि क्या बिना राजनीतिक अनुभव के वह झारखंड की सत्ता संभाल पाएंगी?
कल्पना के माता-पिता भले ही राजनीति से जुड़े न हों, लेकिन ससुराल में वह पिछले 16 सालों से यह सब देख रही हैं.
कल्पना के पति और ससुर राजनीति के पुराने और जाने-पहचाने चेहरे हैं. ये सब बातें कल्पना के समर्थन में जाती हैं.