कौन है लेडी डॉन काजल, जिसने करवाई एयरलाइंस क्रू मेंबर की हत्या

19 Sept 2024

रिपोर्टः अरविंद ओझा

नोएडा में 19 जनवरी 2024 को एयरलाइंस क्रू मेंबर सूरजमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इस हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. काजल खत्री पर 25 हजार का इनाम था.

काजल खत्री नोएडा और दिल्ली पुलिस से वांटेड थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

लेडी डॉन काजल खत्री कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रेंड है, जो फिलहाल जेल में बंद है.

पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ था कि काजल खत्री ने दो शूटरों को सूरजमान की हत्या के लिए भेजा था.

जिस सूरज मान की हत्या हुई थी, वह कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था, जिसकी गैंगस्टर कपिल मान से दुश्मनी चल रही थी.

कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने करवाई थी, जिसका बदला कपिल ने सूरज मान की हत्या से लिया.

पुलिस के अनुसार, कपिल के जेल में रहते हुए लेडी डॉन काजल खत्री ही कपिल मान के पूरे गैंग का संचालन करती थी. 

काजल खुद को जेल में बंद कपिल मान की पत्नी बताती है, और जेल के रिकॉर्ड में भी उसे कपिल की पत्नी के रूप में दर्ज किया गया है.