कौन है मनोज चौबे, जो चोरियां  करके बन गया करोड़पति

By Arvind Ojha

19 August 2023

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो पिछले कई साल से चोरी कर रहा था, इसकी भनक उसके परिवार को कभी नहीं लगी.

चोरी के आरोप में पकड़ा गया मनोज चौबे साल 1997 में दिल्ली आया था. यहां उसने एक कैंटीन चलाई, जहां चोरी करते हुए पकड़े जाने पर जेल भेज दिया गया था.

मनोज ने चोरी करने की शुरुआत दिल्ली से की. वह यूपी के सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है.

मनोज चौबे बीते 25 साल से चोरी करता आ रहा था. उसने दिल्ली में करीब 200 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरी करके उसने यूपी में पत्नी के नाम एक गेस्ट हाउस बनाया.

मनोज चौबे ने दिल्ली में किराए पर मकान लिया था. वह चोरी से पहले इलाके की रेकी करता था. मनोज ने रोहिणी, माडल टाउन, पीतमपुरा और अशोक विहार जैसे इलाकों में बंद मकानों, कोठियों को निशाना बनाया.

मनोज चौबे ने चोरियां करके करोड़ों की संपत्ति बना ली. उसने नेपाल में होटल बना लिया था. इसके अलावा लखनऊ में मकान, सिद्धार्थनगर में प्रॉपर्टी बनाई.

मनोज चौबे ने नेपाली मूल की सपना नाम की लड़की से शादी की थी. सपना और उसका भाई दिल्ली में रहते थे. यहां मनोज भी चोरी करने आ जाता था.

साल 2001 से लेकर 2023 तक मनोज चौबे के खिलाफ चोरी के 15 केस दर्ज किए गए. वह पकड़े जाने पर अपना नाम राजू बताता था.

इस बार मनोज चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके बाद वह स्कूटी से घूमते देखा गया. पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर उसकी पहचान की और अरेस्ट कर लिया.