कौन हैं संभल के सीओ अनुज चौधरी, जिनकी CM योगी ने की तारीफ?

9 Mar 2025

By Aajtak.in

संभल के सीओ अनुज चौधरी एक पहलवान रह चुके हैं, जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होकर डिप्टी एसपी का पद हासिल किया.

(File Photos)

संभल के सीओ अनुज चौधरी के एक बयान के बाद सीएम योगी ने उनका समर्थन किया है.

(File Photos)

सीएम योगी ने कहा कि जुम्मे की नमाज हर सप्ताह में होती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है. संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो उनका बयान भी उसी हिसाब का है.

सीओ अनुज चौधरी ने साल 2005 में कुश्ती के लिए देश का प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त किया था.

(File Photos)

अनुज चौधरी 1997 से 2014 तक नेशनल चैंपियन रहे, उन्होंने दो नेशनल गेम्स (2002, 2010) में सिल्वर और एशियन चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते.

(File Photos)

साल 2012 बैच के पुलिस अफसर अनुज चौधरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस सेवा में शामिल किया था.

(File Photos)

रामपुर में तैनाती के दौरान सपा नेता आजम खान से बहस के बाद अनुज चौधरी सुर्खियों में आए थे.

(File Photos)

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा में बलवाइयों की गोली से अनुज चौधरी घायल हो गए थे.

(File Photos)

संभल सीओ के बयान पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है. होली वर्ष में एक बार होती है.