कौन हैं कान्हा की दीवानी शहनाज आरोही बन हिंदू दोस्त से की है शादी

By Krishna Gopal Raj

23 June 2023

उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना फरीदपुर की रहने वाली शहनाज मुस्लिम परिवार में जन्मी हैं. उन्हें कृष्ण भक्ति का ऐसा रस लगा कि उन्होंने अपने परिवार और अपने पति की एक न सुनी.

आरोप है कि शहनाज को उनके शौहर ने बुरी तरह से मारा पीटा, खूब प्रताड़ित किया कि किसी तरह से शहनाज कृष्ण भक्ति छोड़ दें, मगर शहनाज ने कान्हा की भक्ति नहीं छोड़ी.

बरेली की रहने वाली शहनाज का निकाह  2018 में हुआ था. वह बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं. कान्हा की पूजा करती हैं.

शहनाज के घरवाले शहनाज की कृष्ण भक्ति का विरोध करते थे. कहते थे कि उसको इस्लाम धर्म के मुताबिक ही रहना होगा.

ससुराल में शहनाज के पति और ससुराल के लोगों ने जब शहनाज को पूजा पाठ करते देखा तो हंगामा होने लगा और पति ने शहनाज को तीन तलाक दे दिया.

शहनाज ने जब अपने बचपन के हिंदू दोस्त पवन कुमार को ये बात बताई तो पवन ने उसका हौसला बढ़ाया. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने फैसला किया वह हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लेंगे.

शहनाज के अपने दोस्त पवन के साथ बरेली पहुंचकर अगस्त्य मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. शहनाज ने कहा कि एक बार वह इतना नाराज परेशान हो चुकी थी कि उसने और पवन ने जान देने का फैसला कर लिया था.

अगस्त्य मुनि आश्रम में महंत केके शंखवार ने सनातन धर्म के मुताबिक दोनों का शुद्धिकरण कराया और मंत्र उच्चारण के बीच सात फेरे करवाकर शादी कराई.

शहनाज ने अब अपना नाम आरोही रख लिया है. शहनाज ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उसको जान का खतरा है.