21 June 2024
By Aajtak.in
सोफिया फिरदौस ओडिशा में कटक बाराबती से विधायक के रूप में चुनी गईं पहली मुस्लिम महिला हैं. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं का कुल प्रतिनिधित्व 10% से भी कम है.
Photo: twitter
कांग्रेस नेता सोफिया फिरदौस ने शपथ लेने के कहा कि यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण था. उस समय वहां मेरे पिता भी मौजूद थे, जब मैंने विधायक के रूप में शपथ ली. मैं कटक के लोगों की आवाज उठाऊंगी.
Photo: twitter
सोफिया ने कहा कि मैं ओडिया और कटक की निवासी हूं, मैंने हाल ही में शपथ ली है. एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है. कटक के लोगों ने मुझे उनकी आवाज बनने का मौका दिया है.
Photo: twitter
सोफिया ने कहा कि मैं यहां के लोगों के भरोसे का सम्मान करती हूं. जब मैं विधानसभा में दाखिल हुई तो ये मेरे भावुक कर देने वाला क्षण था.
Photo: twitter
उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मौजूदगी में शपथ लेना मेरे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर रहा. मैं अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाऊंगी.
Photo: twitter
सोफिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं यह मैसेज लोगों तक पहुंचा सकूंगी कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है.
Photo: twitter
सोफिया ने कहा कि विपक्ष के सदस्य के रूप में मैं दृढ़ संकल्पित हूं कि मेरी आवाज सुनी जाए. मेरी नजर में जलवायु परिवर्तन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. मेरा विजन हमारे शहर को हरित शहर में बदलना है.
Photo: twitter
सोफिया ने कहा कि मैं ओडिया और कटक की निवासी हूं, मैंने हाल ही में शपथ ली है. एक बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है.
Photo: twitter
ओडिशा की पहली मुस्लिम महिला विधायक के तौर पर शपथ लेने के बाद सोफिया ने अपने क्षेत्र को लेकर अपनी योजना साझा की. उन्होंने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिली है.
Photo: twitter