कौन हैं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की बहन, जो लड़ने जा रहीं चुनाव
रिपोर्टः प्रवीन कुमार
4 Oct 2023
बता दें कि टिक टॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की हत्या 23 अगस्त 2022 को गोवा के कर्ली क्लब में हुई थी.
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं और अपनी हंसती-मुस्कराती तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं.
ये गोवा का वही क्लब है, जहां सोनाली फोगाट ने पार्टी की थी. इसके बाद ही उनकी मौत हो गई थी. जांच में सामने आया था कि पार्टी के दौरान इसी क्लब में सोनाली को ड्रग्स दिया गया था.
22 अगस्त 2022 को सोनाली फोगाट गोवा पहुंचीं थीं. गोवा में सोनाली अंजुना स्थित होटल ग्रांड लियोनी रिजॉर्ट में ठहरी. उनके साथ पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह भी थे.
43 साल की सोनाली टिकटॉक स्टार थीं. वो साल 2019 में तब चर्चा में आई थीं, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था.
सोनाली की हत्या के केस में पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को आरोपी बनाया था. वहीं, ड्रग पैडलर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामादास मांदरेकर को भी आरोपी बनाया था.
सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आज सीबीआई टीम हरियाणा के हिसार पहुंची और सोनाली के लॉकर से सामान निकालकर ले गई.
सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पूनिया और बहनोई अमन पूनिया ने कहा कि सीबीआई ने हमसे डिटेल छिपाई. हम टीम के संपर्क में थे, लेकिन हमें नहीं बुलाया.
रुकेश पूनिया ने कहा कि सोनाली की इच्छा थी कि वह आदमपुर से विधायक बनें. अब मैं वहां से चुनाव लड़ूंगी. मैंने लोगों से संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. टीम के साथ जनता के बीच जा रही हूं.