कौन है बांग्लादेश की सोनिया, जिससे शादी करके भारत आ गया था नोएडा का युवक
By Aajtak.in
25 August 2023
बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली सोनिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. सोनिया का कहना है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी नाम के युवक ने उससे बांग्लादेश में शादी की थी.
बताया जा रहा है कि सौरभ 2017 से लेकर 2021 तक बांग्लादेश में काम करता था. उसी दौरान सौरभ ने बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर से शादी कर ली थी.
तीन साल पहले शादी के बाद सौरभ वापस भारत आ गया. यहां आने के बाद सोनिया पति के पास एक साल के बच्चे के साथ भारत आई है.
भारत आने पर सोनिया को पता चला कि सौरभ पहले ही शादीशुदा है. अब वह सोनिया को साथ नहीं रखना चाहता. हालांकि सोनिया सौरभ के साथ ही रहना चाहती है.
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने कहा कि बांग्लादेश की सोनिया अपने एक साल के बेटे के साथ आई है. सौरभ ने बांग्लादेश में उससे शादी की थी. शादी के बाद उसे छोड़कर भारत आ गया. वह पहले से शादीशुदा था.
सोनिया से जब शादी की थी, तब सौरभ बांग्लादेश में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था.
सोनिया ने सौरभ कांत के संबंध में कई दस्तावेज पेश किए हैं. उसने कहा कि सौरभ ने उससे शादी की थी, धर्म परिवर्तन भी किया था, महिला ने मैरिज सर्टीफिकेट और धर्म परिवर्तन के कागजात पुलिस को दिखाए हैं.
सौरभ कांत तिवारी ने आजतक से बातचीत में कहा कि निकाहनामा और धर्म परिवर्तन के कागज पर सोनिया अख्तर और उसके परिजनों ने जबरदस्ती साइन करवाए थे, उसने सोनिया से तलाक के लिए बांग्लादेश के कोर्ट में अर्जी डाल रखी है.
बांग्लादेशी महिला की वकील रेणु ने कहा कि महिला के बच्चे की तबीयत खराब है. सौरभ ने बांग्लादेश में महिला से यह झूठ बोलकर शादी की थी कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. शादी के बाद दोनों साथ में रहते थे, इसकी कई तस्वीरें भी हैं.