23 Aug 2024
By Aajtak.in
राजस्थान के बीकानेर में एक लड़की ने अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाई थी, जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है.
Photo: Instagram
दरअसल, लड़की ने अफीम चाटते हुए वीडियो बनाया था, जो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई.
इस लड़की ने बीकानेर गर्ल और बीकानेर की शेरनी नाम से प्रोफाइल बना रखी है. पुलिस ने लड़की के पास से 200 ग्राम अफीम बरामद की है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच की. इसमें पता चला कि इनमें दो बहनें हैं. एक की उम्र 21 वर्ष तो दूसरे की 18 वर्ष है.
बीकानेर के एसएचओ सुरेंद्र पचार ने कहा कि लड़कियां बीकानेर के बल्लभ गार्डन की रहने वाली हैं. दोनों ने अफीम के साथ रील बनाई थी. दोनों की पहचान 21 वर्षीय मोनिका राजपुरोहित और 18 वर्षीय करिश्मा राजपुरोहित के रूप में हुई.
वीडियो में दोनों लड़कियों के साथ अन्य लड़की अफीम का इस्तेमाल करती दिखी. इस पर एसपी तेजस्विनी गौतम को पता चला तो उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया.
पुलिस ने दोनों बहनों पर एफआईआर दर्ज की है. सब इंस्पेक्टर जीतराम जांच कर रहे हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अफीम का प्रचार करने के लिए रील बनाई.
दोनों लड़कियां इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. दोनों वीडियो बनाती हैं, जो वायरल होते हैं.
पुलिस ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. इंस्टाग्राम पर कई तरह के वीडियो डाल रखे हैं. कई रील्स भी शेयर की गई हैं.