कौन है वो महिला, जो सीमा हैदर की तरह भारत में कर रही थी एंट्री

By Amitesh Tripathi

17 Aug 2023

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सरहद के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक महिला को पकड़ा है.

पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह ये महिला अवैध तरीके से भारत में एंट्री कर रही थी. उसी दौरान उसके दस्तावेज चेक किए गए तो मामला खुल गया.

महिला के पास भारत का फर्जी आधार कार्ड मिला. महिला से आईबी, रॉ, एलआईयू, एसएसबी और पुलिस के जवानों ने सख्ती से पूछताछ की.

इंडो-नेपाल सरहद पर पकड़ी गई महिला ने अपना नाम दिलबर राखिमोवा बताया. उसने कहा कि वो उज्बेकिस्तान की रहने वाली है.

पूछताछ में महिला ने अपना नाम दिलबर राखिमोवा बताया, जो उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं.

दिलबर राखिमोवा के पास से अवैध दस्तावेज व कूटरचित आधार कार्ड मिला है. अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये आधार कार्ड उसने कहां से बनवाया.

सोनौली बॉर्डर इसके पहले भी तमाम उज्बेकिस्तानी महिलाएं पकड़ी जा चुकी हैं, जो महाराजगंज जेल में सजा काट रही हैं. 

भारत-नेपाल सरहद पर सीमा हैदर मामले के बाद से सुरक्षा सख्त कर दी गई है.

डिप्टी एसपी आभा सिंह ने कहा कि भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली सीमा से एसएसबी पुलिस आव्रजन के सहयोग से एक विदेशी महिला पकड़ी गई है. वो उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. सोनौली थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई.