4 Nov 2024
रिपोर्ट: सुमित सिंह
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कलेक्टर श्रीविलास भोसकर किसानों की समस्याएं समझने और व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए अनोखे अंदाज में धान खरीदी केंद्र पर पहुंचे थे.
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने किसान के भेष में लाल जैकेट और गमछा पहनकर पेटला धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान कलेक्टर घंटों लाइन में खड़े रहकर किसानों के बीच टोकन प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं को समझते रहे.
कलेक्टर श्रीविलास भोसकर के साथ एसडीएम रवि राही भी ट्रैक्टर पर सवार होकर धान उपार्जन केंद्र पर पहुंचे थे.
इस दौरान धान की तौल प्रक्रिया के साथ ही तौल पत्रक की ऑनलाइन एंट्री का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान किसानों के साथ केंद्र पर तैनात कर्मचारियों का व्यवहार और उनकी कार्यशैली पर नजर रखी.
इस दौरान एक घंटे तक कलेक्टर लाइन में लगे रहे. कलेक्टर ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और अनुभवों के बारे में जाना. इसका वीडियो भी सामने आया है.
किसी ने भी कलेक्टर को एक घंटे तक पहचान नहीं पाया. इसके बाद जब पता चला कि किसान बनकर पहुंचे कलेक्टर निरीक्षण कर रहे हैं तो सभी हैरान रह गए.
इस दौरान कलेक्टर ने बिचौलियों पर सख्त निगरानी रखने और किसानों को किसी भी समस्या से बचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धान बेचने के बाद राशि प्राप्त करने या बैंकिंग में कोई समस्या न हो.