'नौकरी लेगा, कम पैसों में दिलवा देंगे'... दो लाख में 'IPS' बनने की पूरी कहानी

22 Sept 2024

रिपोर्टः राकेश कुमार सिंह

बिहार के जमुई में मनोज सिंह नाम के ठग ने मिथलेश नाम के युवक को नौकरी दिलाने का वादा किया था. मनोज सिंह ने कहा था कि नौकरी लेगा, कम पैसे में करवा देंगे.

मनोज सिंह ने मिथलेश को पुलिस की वर्दी, नकली पिस्टल (लाइटर) और एक बैज दिया, जिस पर 'आईपीएस' लिखा था. मनोज ने मिथलेश को हलसी थाना जॉइन करने को कहा.

मिथलेश ने खुद को असली आईपीएस मानकर थाना जॉइन करने की तैयारी कर ली, और उसी वर्दी में बाइक से हलसी थाना जा रहा था.

सिकंदरा चौक पर पुलिस ने सूचना के आधार पर मिथलेश कुमार को वर्दी में गिरफ्तार किया. उसके पास नकली पिस्टल और आईपीएस बैज मिला.

मिथलेश ने पुलिस को बताया कि नौकरी के नाम पर मनोज सिंह ने उससे दो लाख रुपये लिए थे, जो उसने अपने मामा से कर्ज लेकर दिए थे.

मनोज सिंह ने मिथलेश से कुल दो लाख तीस हजार रुपये मांगे थे, जिसमें से 30 हजार रुपये बाद में देने की बात तय हुई थी.

मिथलेश ने पुलिस को सारी जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मनोज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश जारी है.

मिथलेश कुमार को धारा 35(3) के तहत बॉंड भरवाकर रिहा कर दिया गया, जिसमें उसे पुलिस की पूछताछ के लिए कभी भी हाजिर होना पड़ेगा.

मिथलेश की गिरफ्तारी और पूछताछ से पता चला कि कैसे दो लाख रुपये में उसे फर्जी आईपीएस बनाया गया और उसे ठगा गया.