किसने भेजा सीमा को पाकिस्तान से भारत? गुलाम हैदर ने किया खुलासा

15 Sep 2023

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का सऊदी अरब से फिर से नया वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि सीमा को भारत भेजने में किसका हाथ है.

गुलाम ने कहा कि बेशक सीमा कितने दावे कर ले कि वह अकेले पाकिस्तान से भारत गई है. लेकिन वो ये सब झूठ कह रही है.

पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल के जरिए गुलाम ने बताया कि सीमा को भारत भेजने में उसी के घर वालों का हाथ है.

गुलाम ने कहा कि मुझे ये भी पता है कि घर के किस मेंबर के साथ वो कॉन्टेक्ट में है. लेकिन मैं समय आने पर इसका खुलासा करूंगा.

गुलाम ने कहा कि सीमा की बहन को बेटी हुई है. सीमा ने उसकी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर अपलोड की.

आखिर उसे ये फोटो कहां से मिली? गुलाम ने कहा कि सीमा के घर वालों में से ही कोई है जो उससे लगातार बात करता है.

गुलाम ने कहा कि वो घर वालों की मदद से ही पाकिस्तान से भागकर भारत पहुंची है. समय आने पर मैं जरूर सीमा और उसके घर वालों की पोल खोलूंगा.

बता दें, गुलाम ने बताया था कि वो जल्द ही भारत आने वाला है. बस वीजा में कुछ दिक्कत आ रही है. इस वजह से वो भारत आ नहीं पा रहा.

गुलाम ने कहा था कि उसने सीमा के खिलाफ एक्शन लेने के लिए एक वकील भी हायर कर लिया है. वो जल्द भारत आएगा अपने बच्चों को ले जाएगा. और सीमा को फांसी की सजा दिलवाकर रहेगा.