2 Mar 2025
By Aajtak.in
हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस लीडर हिमानी नरवाल की लाश एक सूटकेस में बंद मिली. शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
Photos; Instagram
हिमानी नरवाल की पहचान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से थी. वह पार्टी के कई बड़े कार्यक्रमों में नजर आई थीं.
Photo; Instagram
हिमानी नरवाल हरियाणा के रोहतक जिले के विजय नगर में रहती थीं और लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थीं.
Photo; Instagram
हिमानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थीं और उन्होंने कई मौकों पर कांग्रेस नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं.
Photo; Instagram
1 मार्च को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास एक नीले रंग के सूटकेस में उनका शव बरामद हुआ, जिससे सनसनी फैल गई.
Photo; Instagram
शव के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी, जिससे पुलिस को आशंका है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई होगी. पुलिस ने हिमानी के घर और आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.
Photo; Instagram
पुलिस की साइबर टीम हिमानी के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि उनकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी.
Photo; Instagram
पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए 5 विशेष टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं.
Photo; Instagram
हालांकि पुलिस को अभी तक कोई राजनीतिक एंगल नहीं मिला है. परिवार, दोस्तों व अन्य से पूछताछ की जा रही है.
Photo; Instagram