कौन थी गोरखपुर की महिला पायलट सृष्टि, जिसकी मुंबई में हुई मौत?

28 Nov 2024

रिपोर्टः गजेंद्र त्रिपाठी

गोरखपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

गोरखपुर में रहने वाले सृष्टि के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या है. उन्होंने सृष्टि के बॉयफ्रेंड 27 वर्षीय आदित्य पर हिंसा और टॉर्चर का आरोप लगाया है.

सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित हो चुकी थीं.

मुंबई पुलिस ने सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण गला कसने से होना बताया गया है. वहीं परिजनों ने सृष्टि की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं.

परिजनों का कहना है कि क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई है. चार्जिंग केबल से फांसी लगाना संभव नहीं लगता.

सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबियां थीं. एक चाबी रूममेट के पास थी, दूसरी आदित्य के पास, जबकि तीसरी गायब है.

सृष्टि के परिजनों न कहा कि घटना के बाद आदित्य ने सुबह 5 बजे एक लड़की के साथ पहुंचकर ताला खुलवाया, उसने पुलिस को तुरंत सूचना क्यों नहीं दी?

सृष्टि के बाबा मेजर नरेंद्र कुमार भारतीय सेना में थे. वे साल 1971 में भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में शहीद हो गए थे. उन्हें दो बार मेडल से सम्‍मानित किया गया था.