कौन थे आल्हा-ऊदल, संभल में मिली जिनके गुरु की समाधि!

24 Jan 2025

By Aajtak.in

आल्हा-ऊदल के गुरु संत अमरा की समाधि संभल के अमरपति खेड़ा गांव में मिली है. यह स्थल 1920 से भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) द्वारा संरक्षित है.

संभल में मिली समाधि

Photo: Aajtak

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि अमरपति खेड़ा 1920 से ही ASI संरक्षित रहा है. उसी जगह पर टीम ने निरीक्षण किया है.

Photo: Aajtak

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ बर्तन और पुराने सिक्के मिले हैं. लोगों ने कहा कि वहां पर पुरानी समाधियां रही हैं. वह ASI के रिकॉर्ड में भी है.

Photo: Aajtak

जब उस जगह को ASI ने संरक्षित किया था तो वहां पर गुरु अमरा की समाधि थी. गुरु अमरा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समकालीन माने जाते हैं.

Photo: File

एसडीएम ने बताया कि खुदाई के दौरान अभी तक मौके से 300 से 400 पुराने सिक्के मिले हैं. इसमें कुछ सिक्के ब्रिटिश और उससे भी पुराने समय के हैं.

Photo: Aajtak

आल्हा-ऊदल का नाम पृथ्वीराज चौहान के समकालीन वीरों में लिया जाता है. महोबा के कीरत सागर मैदान में हुए युद्ध ने उन्हें अमर कर दिया.

Photo: Aajtak

इतिहासकारों के मुताबिक, पृथ्वीराज चौहान ने राजकुमारी चंद्रावल को पाने और पारस पथरी व नौलखा हार लूटने के इरादे से चंदेल शासक राजा परमाल देव के राज्य महोबा पर चढ़ाई की थी.

(Representational image)

युद्ध महोबा के कीरत सागर मैदान में हुआ था, जिसमें आल्हा-ऊदल की तलवार की धार के आगे वह टिक न सके. आल्हा-ऊदल की वीरगाथा के प्रतीक कजली मेले को 'विजय उत्सव' के रूप में मनाने की परम्परा आज भी है.

(Representational image)

संभल की बात करें तो अमरपति खेड़ा में संत अमरा की समाधि के पास राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति वाले सिक्के और प्राचीन वस्तुएं भी मिलीं हैं.

Photo: Aajtak