फिल्म में कौन निभाएगा सीमा हैदर और सचिन का रोल? देखें ऑडिशन  का वीडियो 

By Aajtak.in

11 Aug 2023

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी हर गली-मोहल्ले में पॉपुलर हो चुकी है.

सीमा और सचिन पर फिल्म भी बनाए जाने की घोषणा की गई है. जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म बन रही है. इसमें सीमा रॉ एजेंट के रोल में दिखेगी.

जानी फायरफॉक्स ने सीमा और सचिन की लवस्टोरी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है. इसका नाम 'कराची टू नोएडा' रखा गया है.

सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर बनने वाली फिल्म के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए कई कलाकार पहुंच रहे हैं.

फिल्म 'कराची टू नोएडा' के लिए चल रहे ऑडिशन की एक क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दो कलाकार ऑडिशन देते दिख रहे हैं.

फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी की गई क्लिप में एक लड़की और लड़का सीमा और सचिन की तरह नजर आ रहे हैं.

JANI FIRE FOX के बैनर तले बन रही फिल्म में सीमा और सचिन की तरह दिखने वाले आर्टिस्ट कौन हैं? आखिर सीमा और सचिन का रोल किसे मिलेगा? फिलहाल ऑडिशन जारी हैं.

सीमा हैदर के रोल के लिए देशभर से आर्टिस्ट और मॉडल ऑडिशन देने पहुंच रही हैं. ऑडिशन के वीडियो में देख सकते हैं कि जो लड़की फोन पर बात करती दिख रही है, वह सीमा हैदर जैसी दिख रही है.

पहले खबरें आ रही थीं कि सीमा हैदर 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल में दिखेगी, लेकिन सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है.