राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव नेठराणा में अनोखा नजारा देखने क मिला. भाई न होने पर गांव के लोगों ने 2 बेटियों का भात भरा.

By Gulam Nabi

March 19, 2023

मायरा (भात) भरने के लिए राजस्थान के गांव नेठराना से इतने लोग उमड़े कि टीका लगाने की रस्म पूरी करने में ही 5 घंटे लग गए.

बेटियों की मां मीरा का न तो भाई जीवित था और न ही माता-पिता. भात न्योतने गई मीरा ने भाई की समाधि पर टीका किया तो पूरा गांव ही भात भरने पहुंच गया.

मायरा भरने वालों ने वो हर रस्म अदा की, जो मामा करते हैं. इस दौरान 10 लाख रुपये का मायरा भरा गया.

जांडवाला बागड़ में शादी का दिन आया तो मीरा के ननिहाल से एक दो नहीं, बल्कि 500 लोग ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंच गए.

hanumangarh

मीरा की शादी सालों पहले फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ में हुई थी. पति, पिता और भाई की मौत के बाद वह अकेली थी. मायके की तरफ से भात के लिए कोई नहीं था.

गांव वालों को जब मीरा के इस दर्द का पता चला तो शादी के दिन पूरे गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग धूमधाम से मीरा के घर भात भरने पहुंच गए.

जांडवाला बागड़ और आसपास के गांवों में ऐसा भात कभी नहीं भरा गया, जिसमें पूरा गांव ही उमड़ पड़ा हो.

पीहर के लोगों को देखकर न केवल मीरा भावुक थीं, बल्कि वहां मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू निकल आए. लोग ढोल की थाप पर जमकर थिरके.