पाकिस्तान का नाम सुनते ही क्यों की वीडियो कॉल, अंजू ने बताई वजह

 13 Aug 2023

By: Aajtak.in

अंजू ने पाकिस्तान मीडिया को इंटरव्यू दिया है. नसरुल्ला से कैसे मुलाकात हुई और कैसे प्यार हुआ जैसे कई सवालों के जवाब अंजू ने दिए.

अंजू ने बताया कि वे दोनों फेसबुक के जरिए मिले. फिर व्हाट्सएप का नंबर एक्सचेंज किया. जैसे ही नसरुल्ला ने बताया कि वो पाकिस्तान से है तो अंजू ने तुरंत उसे वीडियो कॉल कर दी.

अंजू ने कहा कि जब नसरुल्लाह ने बताया कि वो पाकिस्तान से है तो यह सुनकर उसे काफी अच्छा लगा. अंजू बोली कि मैं काफी एक्साइटेड हो गई. मुझे पाकिस्तान सुनकर कोई खौफ नहीं आया.

नसरुल्ला ने बताया कि मैं तो अंजू से प्यार करने लगा था. मैंने उसे ये बात बताई भी. जिस पर अंजू ने भी प्यार का इजहार कर दिया.

अंजू ने आगे कहा कि फिर मैंने पाकिस्तान आने का फैसला किया. मैं नसरुल्लाह के बताए तरीकों से पाकिस्तान पहुंची. 

अंजू उर्फ फातिमा का कहना है कि मुझे अपने बच्चों की याद तो आती है. उनको मैं यहां लेकर आऊंगी, किसी भी हालत में बच्चों को हासिल करूंगी.

अंजू से निकाह को लेकर नसरुल्लाह ने बताया कि उनके घर वाले अंजू से उनकी शादी को लेकर राजी थे लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि अंजू पाकिस्तान आएगी, वो इसे मजाक समझ रहे थे.

नसरुल्लाह ने कहा कि मैंने अपनी कोशिश और दिन-रात की भागदौड़ के बाद अंजू को पाया है. मैं अंजू से बेहद प्यार करता हूं और चाहता हूं कि उसके बच्चे भी पाकिस्तान आकर हमारे साथ रहे.