12th में 98%, DU से पढ़ाई, 22 की उम्र में UPSC क्रैक... IPS Kamya Misra ने क्यों दिया इस्तीफा?  

6 August 2024

बिहार की 'लेडी सिंघम' के नाम  से चर्चित IPS काम्या मिश्रा चर्चा में हैं. दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

Credit: Insta/kamyaa_misra

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड की जांच करने वाली एसपी काम्या मिश्रा ने इस्तीफे की वजह निजी कारणों को बताया है. 

Credit: Insta/kamyaa_misra

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वह नौकरी छोड़कर पिता की मदद करना चाहती हैं. 

Credit: Insta/kamyaa_misra

दरअसल, ओडिशा के मयूरभंज जिला निवासी काम्या मिश्रा अपने घर की इकलौती संतान हैं. पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं. 

Credit: Insta/kamyaa_misra

शुरू से ही पढ़ाई में होशियार काम्या के 12वीं क्लास में 98 फीसदी नंबर आए थे. इसी मेधा को देखते हुए पिता ने बेटी को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) पढ़ने भेज दिया.

Credit: Insta/kamyaa_misra

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुशन के साथ-साथ तैयारी करने वाली काम्या मिश्रा ने महज 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर ली.

Credit: Insta/kamyaa_misra

2019 की UPSC परीक्षा में काम्या ने 172वीं रैंक हासिल की और उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आवंटित हुआ. फिर बिहार कैडर मिला.  

Credit: Insta/kamyaa_misra

पांच साल की नौकरी में काम्या ने अपनी पहचान ईमानदार और सख्त पुलिस अधिकारी की बनाई. उनकी बेहतरीन पुलिसिंग की तारीफ चारों तरफ होती है. 

Credit: Insta/kamyaa_misra

IPS काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित भी आईपीएस अधिकारी हैं और बिहार के मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी हैं. 

Credit: Insta/kamyaa_misra