IPS काम्या मिश्रा ने 28 साल की उम्र में क्यों छोड़ी सर्विस? क्या है वजह

2 Apr 2025

रिपोर्ट: शशि भूषण

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा ने मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर 172वीं रैंक हासिल की थी.

(Representational image)

काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहीं और 12वीं में 98% अंक हासिल किए थे.

(Representational image)

यूपीएससी क्लियर करने के बाद काम्या मिश्रा को पहले हिमाचल कैडर मिला था, लेकिन बाद में उन्होंने बिहार कैडर में ट्रांसफर करा लिया था.

(Representational image)

बिहार में काम्या मिश्रा की छवि एक तेजतर्रार और कड़क पुलिस अधिकारी की रही, जिस कारण लोग उन्हें 'लेडी सिंघम' भी कहने लगे थे.

साल अगस्त 2023 में काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था. इसके बाद लंबी छुट्टी पर चली गईं और अब राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी बिहार कैडर के 2022 बैच के IPS अधिकारी हैं. दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी और यह शादी सुर्खियों में रही थी.

Photo: Social media

काम्या मिश्रा सोशल मीडिया पर अपने पुलिसिंग के अनुभव, सामाजिक मुद्दों और तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती थीं.

Photo: Social media

काम्या मिश्रा ने कई बार महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े अभियानों को लीड किया, जिससे वह बिहार में चर्चित IPS अफसरों में शामिल हो गईं.

Photo: aajtak/file

हाल ही में बिहार के चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे ने भी नौकरी छोड़ दी थी. अब काम्या मिश्रा का इस्तीफा बिहार पुलिस में चर्चा का विषय है. फिलहाल काम्या मिश्रा की अगली पारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

Photo: file