इस युवक के पीछे क्यों पड़ गया सांप? चौंका देने वाली है ये कहानी

11 july 2024

By Aajtak.in

यह हैरान कर देने वाली कहानी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की है. यहां विकास दुबे नाम के युवक के पीछे सांप पड़ गया.

Photo: Aajtak/META AI

विकास दुबे का कहना है कि उसे अब तक पिछले डेढ़ महीने के अंदर छह बार सांप काट चुका है. परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए, वहां से ठीक होकर आ गया.

परिजनों को लग रहा था कि यह सामान्य घटना है. जब युवक को लेकर वे अस्पताल पांचवीं छठवीं बार पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान थे. 

रिश्तेदारों और डॉक्टर ने युवक को सलाह देते हुए कहा कि कुछ दिन के लिए कहीं बाहर चले जाओ. इस पर युवक मौसी के यहां चला गया. 

मौसी के यहां भी विकास को रात 12 बजे उसे सांप ने काट लिया, जिसके बाद फिर युवक को अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर का कहना है कि यह अजीब मामला है, युवक को छह बार सांप ने काटा है, जिसका मैंने उपचार किया. उसे घर से दूर जाने की भी सलाह दी थी, फिर भी ये घटना हुई.

डॉक्टर का कहना है कि यह अजीब मामला है, युवक को छह बार सांप ने काटा है, जिसका मैंने उपचार किया. उसे घर से दूर जाने की भी सलाह दी थी, फिर भी ये घटना हुई.

विकास ने एक नया दावा कर फिर चौंका दिया है. विकास का कहना है कि सांप ने काटा था तो उसी रात सपना आया था. सपने में सांप ने मुझसे कहा था कि मैं तुझे नौ बार काटूंगा. 

विकास ने आगे बताया कि सांप ने सपने में मुझसे कहा कि 8वीं बार तक बचेगा, लेकिन नौंवी बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा सकेगा, तुझे साथ ले जाऊंगा.