21 Sept 2024
रिपोर्टः अंकित शर्मा
देहरादून में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी ने खुद जांच का फैसला लिया.
Photo: Video Grab
जिलाधिकारी बिना किसी स्टाफ को साथ लिए खुद वाहन चलाकर ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी.
जिलाधिकारी ने मैकडावल की बोतल खरीदी, जिसका मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये लिए गए, जिससे ओवर रेटिंग का खुलासा हुआ.
इस घटना के बाद शहर के कई ठेकों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की गई. चूना भट्टा, ओल्ड मसूरी रोड, सर्वे चौक, और जाखन स्थित ठेकों पर कार्रवाई हुई.
निरीक्षण में रेट लिस्ट सही स्थान पर न लगाना, कर्मचारियों के पास पहचान पत्र न होना और बिलिंग मशीन का उपयोग न करना जैसी अनियमितताएं पाई गईं.
ठेकों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी. रजिस्टर में कटिंग और फ्लूड का इस्तेमाल पाया गया.
ओल्ड मसूरी रोड और जाखन स्थित ठेकों पर 50,000 रुपये, जबकि चूना भट्टा और सर्वे चौक स्थित ठेकों पर 75,000 रुपये का चालान काटा गया.
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि ठेकों पर सेल्समैन का उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार बेहद अभद्र था.
यह छापेमारी करने जिलाधिकारी खुद कार चलाकर बिना स्टाफ को साथ लिए शराब ठेके पर पहुंचे थे.