27 Dec 2024
रिपोर्ट: नीरज वशिष्ठ
गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित फ्लैट में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
Photo: Insta/rjsimransingh
25 वर्षीय सिमरन जम्मू की रहने वाली थी और गुरुग्राम में किराए के फ्लैट में एक दोस्त के साथ रह रही थीं.
Photo: Insta/rjsimransingh
सिमरन पहले रेडियो जॉकी थीं और अब फ्रीलांसिंग करते हुए इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थीं. उनके सात लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
Photo: Insta/rjsimransingh
बुधवार की देर रात सिमरन ने गुरुग्राम के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Photo: Insta/rjsimransingh
पुलिस के पास रात 10:30 बजे पार्क अस्पताल से फोन आया था, जहां सिमरन को मृत घोषित कर दिया गया था.
Photo: Insta/rjsimransingh
पुलिस के पास सिमरन के दोस्त ने कॉल कर घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजे अंदर से बंद मिले.
Photo: Insta/rjsimransingh
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Photo: Insta/rjsimransingh
सिमरन के परिवार ने बताया कि वह कुछ समय से परेशान थी. परिजनों ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Photo: Insta/rjsimransingh
गुरुग्राम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. गुरुग्राम पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.
Photo: Insta/rjsimransingh