सचिन को लेकर क्यों लड़ रहीं सीमा हैदर और वायरल भाभी ?

16 Aug 2023

सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन पर टिप्पणियां करने वाली मिथिलेश भाटी बेशक अपने डायलॉग्स के कारण काफी फेमस हो गई हैं.

लेकिन वकील एपी सिंह ने इस पर कहा कि मिथिलेश ने जो कुछ भी सीमा और सचिन के बारे में कहा वो बिल्कुल गलत है. अब वे लोग इस पर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं.

दरअसल, मिथिलेश ने सचिन को लेकर कहा था 'लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का... उससे प्यार करेगी सीमा?'.

साथ ही सचिन और सीमा के बारे में कई बातें कह डालीं. मिथिलेश भाटी ने कहा, “पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा है… हाथ धर दिया तो दम निकल जाएगा.''

मिथिलेश का तर्क है कि सीमा गलत तरीके से भारत आई है और उसने सचिन को अपने कब्जे में ले लिया है. 

उन बातों पर सीमा ने भी रिएक्ट किया. उसने कहा कि प्यार किसी रंग रूप को देखकर नहीं किया जाता, प्यार दिल से किया जाता है.

सीमा ने आगे कहा कि प्यार की परिभाषा दो दिलों के बीच होती हैं. इसको कोई तीसरा व्यक्ति नहीं समझ सकता. सचिन मीणा का दिल बहुत अच्छा है. वह मुझसे सच्चा प्यार करता है.

सीमा हैदर बोली कि लाख परिस्थिति होने के बावजूद भी सचिन मीणा ने मुझको अपना लिया. इससे प्यारा इंसान मेरे लिए इस दुनिया में कोई नहीं है, लोगों को प्यार का मतलब समझना चाहिए."

वहीं, इस पर मिथिलेश ने कहा कि मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का ही एक हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. तो उन्होंने भी सचिन को किसी तरीके से अपमानित नहीं किया है.