नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने मुझे छोड़ दिया और...

By: Nitesh Srivastav

फतेहपुर के रैपुरा गांव के रहने वाला सीताशरण पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर DM को शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

सीताशरण ने बताया कि उसकी शादी गांव लोढ़वारा, थाना कर्वी, चित्रकूट की रहने वाली नीलम के साथ हिंदू रीति रिवाज से 6 मार्च 2011 को हुई थी. 

प्राइवेट नौकरी कर अपनी कमाई से ससुराल में घर बनवाया   और पत्नी को पढ़ा-लिखा कर नौकरी के लिए आवेदन  कराया. अब नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने मुझे ही छोड़ दिया. 

सीताशरण के मुताबिक, जब वह अपनी पत्नी वह बच्चों से मिलने गया तो ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह ने उसे मिलने नहीं दिया और उसके साथ मारपीट कर भगा दिया. 

पति का आरोप है कि इसी दौरान नीलम का ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह से प्रेम-प्रसंग हो गया और बच्चों को लेकर अनूप के साथ रहने चली गई. 

पसीताशरण ने बताया कि वह दिल्‍ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता है. जब पता चला कि पत्‍नी बच्‍चों के साथ अनूप के साथ रहने लगी तो वह फतेहपुर आया.  

पत्‍नी नीलम ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. नीलम का कहना है कि सीताशरण शराब का आदी है. कुछ काम-धंधा नहीं करता है.