क्या बाबा की आएगी बारात? धीरेंद्र शास्त्री ने खुद दिया जवाब

6 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मेडिकल की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी का ऐलान किया है.

क्या बाबा की आएगी बारात

अब इस पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का जवाब भी सामने आ गया है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शादी से जुड़े सवाल का रोचक जवाब दिया.

धीरेंद्र शास्त्री से जब पूछा गया कि शादी कब कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने हाथ जोड़कर कहा,  क्या हम ऐसे आपको खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, बिना शादी के प्रसन्न हैं, क्या विचार है कि हमारे चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाएं.

शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए गंगोत्री धाम से बाबा बागेश्वर धाम तक की कलश यात्रा का संकल्प लिया है.

शिवरंजनी ने दावा किया है कि वो 16 जून को बागेश्वर धाम से बड़ा ऐलान करेंगी.

शिवरंजनी ने इंटरव्यू के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहकर संबोधित किया.

शिवरंजनी ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को उनके मन की हर बात पता है. वो 16 जून को बड़ा ऐलान करेंगी.

 बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में हैं. 

उन्होंने वहां भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और श्रीमद्भागवत कथा में हिस्सा में लिया.

धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर के जरिए बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचे थे,  इस दौरान उनसे मिलने के लिए बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.