सूखे पड़े पहाड़! गुलमर्ग में बर्फबारी का 'अकाल', तस्वीरों में देखें हाल

23 Jan 2024

Credit: PTI

धरती का स्वर्ग, कश्मीर अपनी खूबसूरती समेत कई चीजों के लिए मशहूर है और कश्मीर का एक हिस्सा गुलमर्ग बर्फीली वादियों के लिए जाना जाता है.

Gulmarg without snow

Credit: PTI

लेकिन बर्फीली वादियों के लिए पहचाना जाने वाला गुलमर्ग इस बार सूना-सूना है.

Gulmarg without snow

Credit: PTI

दिसंबर और जनवरी में कश्मीर के इस इलाकों में सिर्फ बर्फ ही बर्फ होती है. ये दुनिया की सबसे ऊंची बर्फीली पहाड़ियों में शुमार है.

Gulmarg without snow

Credit: PTI

यहां बर्फ से जुड़े कई खेल दुनियाभर में जाने-पहचाने जाते हैं लेकिन इस बार ये वादियां सूनी पड़ी हैं.

Gulmarg without snow

Credit: PTI

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह गुलमर्ग में बर्फ का अकाल पड़ा हुआ है.

Gulmarg without snow

Credit: PTI

बता दें कि भारत और नेपाल के हिमालयी राज्यों में बर्फबारी साल-दर-साल कम होती जा रही है. इसकी वजह जलवायु परिवर्तन है.

Gulmarg without snow

Credit: PTI

बारिश, बर्फबारी और सर्दियों के दिनों में अंतर आ रहा है. ये लगातार कम हो रहे हैं. 

Gulmarg without snow

Credit: PTI

दिन और रात का तापमान भी बढ़ रहा है. इसकी वजह से अब पहाड़ों पर बर्फ देखने को नहीं मिल रही है.

Gulmarg without snow

Credit: PTI