राजस्थान के कोटा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में ब्लैक कोबरा निकल आया.
लोग उसे मारने के लिए दौड़े. इसी बीच एक बुजुर्ग महिला वहीं आई और सांप को बचा लिया.
इसके बाद उसने कहा कि ये मेरा मरा हुआ बेटा है. महिला ने उसे झोली में बैठाकर दुलार किया और गले में डालकर घूमती रही.
दो दिन बाद उस सांप की मौत हो गई. इसके बाद घर के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया.
यह मामला कोटा के सांगोद कस्बे के पास गांव का है. बुजुर्ग महिला बादाम बाई ने बताया कि घर पर सांप आया तो सब इधर-उधर भागने लगे.
इसी दौरान मैं वहां पहुंची और हाथ जोड़कर विनती कर सांप से कहा कि आप चले जाएं, हमें डराएं नहीं.
इसके बाद वो मेरी तरफ आने लगा तो मैंने झोली बिछा दी और कहा कि अगर मेरा ही बेटा है तो आकर झोली में खेल.
इसके बाद मैंने दूध मंगवाया, उसने मेरी झोली में बैठकर दूध पिया. इसके बाद मैं जहां भी जाती वो पीछे-पीछे आता रहा.
महिला ने बताया कि इसके बाद सांप झाड़ियों में चला गया. उसने झाड़ियों से मुंह निकालकर लोगों को दर्शन दिए.