26 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

दिल्ली में सजा किताबों का मेला, देखें World Book Fair की झलक

World Book Fair 2023

अगर आप किताबों में रूचि रखते हैं तो वर्ल्ड बुक फेयर आपके लिए बेस्ट जगह है.

यह फेयर दिल्ली के प्रगति मैदान में 5 मार्च तक चलेगा. जिसकी टाइमिंग सुबह 11 से शाम 7 बजे है.

इसकी थीम आजादी के अमृत महोत्सव पर रखी गई है. यहां बच्चों की एंट्री के लिए आपको 10 रुपये का टिकट और बड़ों की एंट्री के लिए 20 रुपये टिकट लेना होगा. स्कूली बच्चों और दिव्यांगजनों की एंट्री फ्री है.

इस पुस्तक मेले में नोबेल पुरस्कार विजेता एनी एर्नॉक्स सहित 16 फ्रांसीसी लेखकों और 60 से अधिक प्रकाशकों, साहित्यिक एजेंटों और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.

इस बुक फेयर का आयोजन G20 सम्मेलन पर आधारित है. यहां आपको रूस, फ्रांस, नेपाल समेत कई अन्य देशों की किताबों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

यहां आपको 2000 से भी ज्यादा प्रकाशकों की स्टॉल नजर आएंगी. जहां बच्चों के लिए किताबों का अलग सेक्शन, धर्म से जुड़ी किताबें, हिंदी, अग्रेंजी समेत कई भाषाओं की किताबों का भंडार मिलेगा.

इस बुक फेयर में चार चांद लगाने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा यहां खाने-पीने के भी व्यवस्था है जहां आप खरीदकर खा सकते हैं.