महिला ने वीडियो में दिखाई बालकनी, गमले में ऐसा क्या था कि पड़ गया छापा

13 Nov 2024

By Aajtak.in

बेंगलुरु के एमएसआर नगर में रहने वाली महिला ने फेसबुक पर अपनी बालकनी की सजावट की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिसमें गमले नजर आ रहे थे.

Photo: AI

महिला के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को जब सोशल मीडिया पर लोगों ने देखा तो उन्हें कुछ ऐसा दिखा कि वे हैरान रह गए. 

Photo: AI

दरअसल, वीडियो में दो पौधे ऐसे थे, जिन्हें उगाना प्रतिबंधित है. इस मामले की खबर पुलिस तक पहुंच गई.

Photo: AI

दरअसल, ये पौधे गांजा के थे. सोशल मीडिया पर बवाल मचा तो कपल को इसकी भनक लग गई कि वीडियो शेयर करने से वे फंस रहे हैं.

Photo: AI

इसके बाद महिला ने पुलिस एक्शन से बचने के लिए गमले में लगे गांजे के पौधों को उखाड़कर फेंक दिया.

Photo: AI

पुलिस ने खबर मिलते ही कपल के घर पर छापेमारी कर दी. इस दौरान गांजे के पौधे के कुछ अंश पुलिस को मिल गए.

Photo: AI

पूछताछ में कपल ने गांजा उगाने की बात कबूल की, जिसे वो बेचने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं.

Photo: AI

यह मामला नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

Photo: AI

37 वर्षीय के. सागर गुरंग और उनकी पत्नी 38 वर्षीय उर्मिला सिक्किम के रहने वाले हैं, उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें जमानत मिल गई है.

Photo: AI