मुंबई में महिलाओं ने निकाली कार रैली, दिया ये खास संदेश

By Aajtak.in

25 March 2023

शनिवार सुबह मुंबई से नासिक के लिए महिलाओं ने कार रैली निकाली. इस रैली को 'वुमेंस रैली टू द वैली' नाम दिया गया.

इस रैली में करीब 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. सभी महिलाएं अपनी अलग-अलग थीम लेकर आई थीं.

इस दौरान किसी ने किसानों की समस्या बताने की कोशिश की तो किसी ने आज के जमाने की महिलाओं को अपनी हिस्ट्री बताने की बात की.

रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें जागरूक करना था. इस रैली के बारे में आयोजक अनुज काथुरिया ने कहा कि रैली में हम लोग महिलाओं को बढ़ावा देते हैं और समाज में उन्हें बराबरी का सम्मान दिलाने की बात करते हैं. 

आयोजन ने बताया कि इस रैली के आयोजन से पहले शामिल होने वाली महिलाओं को पूरा रूट समझाया जाता है और हर तरह से मदद की जाती है.

इस दौरान रेशमा गुप्ता किसानों की थीम लेकर रैली में शामिल हुईं. उन्होंने किसानों की प्रमुख समस्याओं पर बात की.

रेशमा ने कहा कि आज महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने कार पर एक डेड बॉडी का पुतला बनाकर रखा है, ताकि लोग किसानों के बारे में अंदाजा लगा सकें.