खींचे बाल, खिड़की में दे मारा सिर..., चलती बस में सीट को लेकर भिड़ी महिलाएं

12.Nov.2024

credit: twitter/gharkekalesh

हाल में एक बस के भीतर का वीडियो वायरल हुआ है जहां सीट को लेकर जंग छिड़ गई है.

यहां दो महिला सवारी चलती बस में एक दूसरे से भिड़ गईं.

खचाखच भरी बस में दोनों एक दूसरे के कपड़े और बाल नोंचने लगीं.

महिलाएं इतनी बुरी तरह लड़ रही हैं कि आसपास लोग हैरान हैं. एक महिला तो दूसरी का सिर खिड़की में दे मारती है.

हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, ये तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन खूब वायरल है.

वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.