17 Jan, 2023 By: Roshan Jaiswal 

माइनस 50 तापमान में भी जिंदगी गुलजार! देखें कैसे रहते हैं लोग 

दुनिया का सबसे ठंडा शहर याकुत्स्क

ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर जहां पारा माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. 

यह शहर रूस के सुदूर पूर्व में स्थित साइबेरिया का इलाका है. नाम है याकुत्स्क (Yakutsk). इस शहर में पारा आमतौर पर माइनस 40 डिग्री पर रहता है. 

याकुत्स्क निवासी अनसतासिया ग्रुजदेवा ने सर्दी से बचने के लिए दो स्कार्फ, दो जोड़े दस्ताने, कई टोपियां, हुड्स और जैकेट्स पहन रहे हैं. 

मछली बेचने वाले नुरगुसुन स्तारोस्तिना कहते हैं हमें यहां मछलियों को डीप फ्रीज में रखने की जरुरत नहीं पड़ती. बाहर ही ये सुरक्षित रहती हैं. 

यहां का औसत सालाना तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस रहता है. यहां पर सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड माइनस 64.4 डिग्री सेल्सियस का है. 

याकुत्स्क असल में खदानों का शहर हैं. यहां सर्दियों में जमी हुई नदियां ही हाइवे बन जाती हैं. शहर के बारे में और जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here