By Aajtak.in
23 March, 2023
दुनिया में आलू की एक ऐसी वैरायटी की खेती होती है, जिसके एक किलो की कीमत 50 हजार के करीब है.
Le Bonnotte नाम के इस आलू की खेती पूरी दुनिया के अंदर सिर्फ फ्रांस के द्वीप Ile de Noirmoutier में होती है.
इसकी खेती सिर्फ यहां के सिर्फ 50 वर्ग मीटर के जमीन पर ही की जाती है.
इसकी खेती के लिए रेतीली मिट्टी उपयुक्त होती है. समुद्री शैवाल इसके खाद के तौर पर काम करते हैं.
इसकी आलू की औसत कीमत 500 यूरो यानी करीब 50 हजार रुपए प्रति किलो है.
इस आलू को दुर्लभ प्रजाति के श्रेणी में रखा जाता है.
Le Bonnotte को प्रत्येक वर्ष केवल 10 दिनों के लिए ही पाया जाता है.
इसकी खेती के लिए बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है .