साल 2003 के बाद वो मौका वापस आ गया है, जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरने वाली है.
फैंस अपनी टीम को खेलते और जीतते हुए देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं.
इसी बीच सर्च इंजन 'Google' ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले को लेकर डूडल शेयर किया है.
डूडल में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी और स्टेडियम शेयर करते हुए गूगल ने टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के सभी फाइनलिस्टों को शुभकामनाएं दी हैं.
डूडल पर क्लिक करने पर वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी अपडेट आपके सामने आ जाएंगी. सर्च इंजन गूगल हर खास मौके पर डूडल शेयर करता है.
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. विश्व कप मुकाबले को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है.