बाजार में कई तरह के कफ सीरप यानी खांसी की दवा मौजूद हैं.
क्या आपको पता है कि सबसे पहले कफ सीरप कब, कहां और किसने बनाई थी?
127 साल पहले जर्मन दवा कंपनी बेयर ने कफ सीरप को पहली बार बाजार में उतारा था.
इसे वह हेरोइन ब्रांड के नाम से बेचते थे.
इस कफ सीरप को उसी टीम ने बनाया था, जिसने एस्प्रिन दवा बनाई थी.
इस कफ सीरप के लॉन्च होने से पहले लोग खांसी ठीक करने के लिए अफीम की मदद लेते थे.
1800 की सदी में अमेरिकी लोग कफ सीरप घर पर बनाते थे. उसमें अफीम मिलाते थे.
लोगों को अफीम और कोकीन वाली दवाओं से निजात दिलाने के लिए डॉक्टर्स ने हेरोइन को देना शुरू कर दिया.
हालांकि, 1899 में लोगों ने शिकायत की उन्हें हेरोइन की लत लग गई है. विरोध हुआ. तब जाकर 1913 में बेयर ने हेरोइन का उत्पादन बंद कर दिया.
इसके बाद अमेरिकी सरकार ने उस कफ सीरप को 1924 में प्रतिबंधित कर दिया.
हेरोइन बनने के बाद 1898 में एक और दवा आई थी. जिसका नाम था वन नाइट कफ सीरप.
इस कफ सीरप में अल्कोहल, कैनाबिस, क्लोरोफॉर्म और मॉरफीन मिलाया जाता था.