5 April, 2022

कब, किसने और क्यों बनाई दुनिया की पहली कफ सीरप?

बाजार में कई तरह के कफ सीरप यानी खांसी की दवा मौजूद हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या आपको पता है कि सबसे पहले कफ सीरप कब, कहां और किसने बनाई थी?

Pic Credit: urf7i/instagram

127 साल पहले जर्मन दवा कंपनी बेयर ने कफ सीरप को पहली बार बाजार में उतारा था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे वह हेरोइन ब्रांड के नाम से बेचते थे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कफ सीरप को उसी टीम ने बनाया था, जिसने एस्प्रिन दवा बनाई थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कफ सीरप के लॉन्च होने से पहले लोग खांसी ठीक करने के लिए अफीम की मदद लेते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

1800 की सदी में अमेरिकी लोग कफ सीरप घर पर बनाते थे. उसमें अफीम मिलाते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लोगों को अफीम और कोकीन  वाली दवाओं से निजात दिलाने के लिए डॉक्टर्स ने हेरोइन को देना शुरू कर दिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, 1899 में लोगों ने शिकायत की उन्हें हेरोइन की लत लग गई है. विरोध हुआ. तब जाकर 1913 में बेयर ने हेरोइन का उत्पादन बंद कर दिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद अमेरिकी सरकार ने उस कफ सीरप को 1924 में प्रतिबंधित कर दिया.

Pic Credit: urf7i/instagram

हेरोइन बनने के बाद 1898 में एक और दवा आई थी. जिसका नाम था वन नाइट कफ सीरप.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कफ सीरप में अल्कोहल, कैनाबिस, क्लोरोफॉर्म और मॉरफीन मिलाया जाता था.

Pic Credit: urf7i/instagram