क्रूज से काशी टु डिब्रूगढ़ वाया बांग्लादेश! जानें क्या है प्लान
देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ यात्रा की शुरुआत 13 जनवरी से वाराणसी से होगी.
इस दौरान यह क्रूज यात्रा 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगी. यह सफर 50 दिन का होगा.
क्रूज से 3200 किमी की दूरी तय की जाएगी. यात्रा विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक जगहों पर रुकेगी.
एक ही रिवर शिप द्वारा की जाने वाली यह सबसे लंबी यात्रा होगी.
इसका रूट राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुजरेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल हैं.
यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज़ पर गीत संगीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी व्यवस्था होगी.