यूपी के पर्यटन में एक और अध्याय जुड़ गया है. देश के सबसे लम्बे रिवर क्रूज़ की शुरुआत जनवरी 2023 से वाराणसी में होगी.
इस क्रूज़ के ज़रिए वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की यात्रा करीब 50 दिनों में तय होगी.
कांजिरंगा और सुंदरबन जैसे अद्भुत स्थलों से गुज़रने की वजह से ये यात्रा यादगार होगी.
काशी के घाटों से शुरू होकर बांग्लादेश तक की जल यात्रा में कई रोमांचक पड़ाव होंगे.
गंगा विलास भारत में निर्मित पहला रिवर शिप है. इसकी लंबाई 62.5 मीटर, चौड़ाई 12.8 मीटर, ड्राफ्ट 1.35 मीटर है.
इसमें 18 सुइट्स होंगे. नदी में ये यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी. ये दुनिया की सबसे लम्बी रिवर क्रूज़ यात्रा होगी.
ये यात्रा भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगी और 50 से ज़्यादा जगहों पर रुकेगी.
यह क्रूज राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुज़रेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी शामिल हैं.