इस आम को क्यों कहते हैं सूरज का अंडा? 2.7 लाख रुपये किलो तक कीमत

By Aajtak.in

23 March, 2023

मियाजाकी उर्फ टाइयो नो टमैंगो आम को विश्व का सबसे महंगा आम माना जाता है. 

 इसकी बागवानी जापान के मियाजाकी शहर में की जाती है

समय के साथ अब इसकी बागवानी भारत, बांग्लादेश, थाइलैंड और फिलीपिंस में भी होने लगी है. 

विशेषज्ञों का कहना है कि ये आम जब पूरी तरह से पक जाता है तो इसका वजन 900 ग्राम तक पहुंच जाता है. 

पकने के साथ ही इसका रंग हल्का लाल और पीला हो जाता है.

इसकी मिठास भी सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है. 

अपने उग्र लाल रंग के कारण इस आम को एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता हैं.  

साथ ही मियाज़ाकी आमों को ड्रैगन का अंडा भी कहा जाता है.