दुनिया में कुछ फल ऐसे हैं जिनकी कीमत सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.
जापान में उगाए जाने वाले युबरी मेलन खरबूजा 20 लाख रुपये किलो तक बिकता है.
इस फल को बेचने की मनाही है. जापान में इसकी बिक्री नीलामी के द्वारा की जाती है.
इसे दुनिया का सबसे महंगा फल भी माना जाता है.
रूबी रोम अंगूर भी दुनिया के सबसे महंगे फलों की श्रेणी में गिना जाता है.
इस अंगूर की बिक्री की जगह नीलामी होती है.
साल 2023 में 26 अंगूरों का एक गुच्छा तकरीबन 9 लाख रुपये बिका था.
जापान में उगाए जाने वाले मियाजाकी विश्व का सबसे महंगा आम माना जाता है.
बाजार में इसकी कीमत 2.7 लाख रुपये प्रति किलो है.
जापान अपने स्कॉयर तरबूजों को लेकर भी काफी चर्चा में रहता है.
ये तरबूजें बाजार में 40 हजार रुपये की कीमत के आसपास तक बिकते हैं.