अंगूर के एक दाने के लिए चुकाने होंगे 35 हजार रुपये, गुच्छे की कीमत 9 लाख

By Aajtak.in

24 March, 2023

दुनिया में इस तरह के अंगूर की एक किस्म मौजूद है, जिसके एक दाने की कीमत 35 हजार रुपये है.

इसके 26 अंगूरों का एक गुच्छा तकरीबन 9 लाख रुपये में मिलता है.

दुर्लभ प्रजाति होने के चलते इस अंगूर की बिक्री की जगह नीलामी होती है.  

इस अंगूर को रूबी रोमन नाम से जाना जाता है. इसे जापान के इशि‍कावा में उगाया जाता है.

आकार में ये अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है. 

साथ ही ये अन्य अंगूरों की तुलना में ज्यादा मीठा और रसभरा होता है. 

यह जापान के लग्जरी फूड आइटम्स की श्रेणी में आता है. 

बड़े और शुभ अवसरों पर लोग इस अंगूर को गिफ्ट देने के तौर पर देते हैं.