26 March 2024
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार है. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना ये पुल एफिल टावर से 4 गुना ऊंचा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने चिनाब पुल का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.
इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है. ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है.
मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा.
ये रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता रखता है. इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है.
पुल को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर बनाया गया है. यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा.