भारत के इस शहर में है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, आप भी देखें शानदार वीडियो

26 March 2024

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर तैयार है. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना ये पुल एफिल टावर से 4 गुना ऊंचा है.

Chenab Rail Bridge

रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने चिनाब पुल का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है.

Chenab Rail Bridge

इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है. ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है.

Chenab Rail Bridge

मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा.

Chenab Rail Bridge

ये रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता रखता है. इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है.

Chenab Rail Bridge

पुल को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर बनाया गया है. यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा.

Chenab Rail Bridge