7 Feb, 2023 By: Aajtak.in

इंदौर में खुली दुनिया की सबसे 'महंगी' दुकान! जानें क्या मिलता है यहां 

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर हमेशा कुछ नया करने में आगे रहता है. 

Indore's Khajrana Ganesh temple

इस बार एक प्रसाद की दुकान को लेकर पूरे देश में इंदौर शहर की चर्चा हो रही है. 

खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगने वाली प्रसाद की दुकान की नीलामी में एक दुकान के दाम सुनकर बड़े बड़े रियल स्टेट कारोबारी भी दंग हैं. 

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में दुनिया की सबसे महंगी प्रसाद की दुकान खोली गई है. 

70 वर्ग फीट की प्रसाद की दुकान की बोली करीब 1 करोड़ 72 लाख रुपये तय हुई. 

दुकान के मालिक दीपक राठौड़ का कहना है कि यह दुनिया की सबसे महंगी दुकान है. हम गणेश भगवान का धन्यवाद देते हैं. 

इस दुकान में क्या-क्या मिलता है? कैसे दुकान की कीमत ने छुए आसमान? विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here