संगीता फोगाट को बस में खींचती पुलिस, हिरासत में पहलवान... जंतर-मंतर पर खूब हुआ हंगामा

28 May 2023

By: aajtak.in

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान एक महीने से धरने पर हैं.

Pic credit: PTI

पहलवानों के धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है.

 दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया. 

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों का तंबू भी हटा दिया है. 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया था.

पहलवान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजकर 30 मिनट पर नए संसद भवन के लिए निकले.  

नए संसद भवन तक जाने के लिए निकले पहलवानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी.

पुलिस ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया. 

इस दौरान पहलवान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

इस बीच दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को घसीट कर जबर्दस्ती बस में बिठाया.

Pic credit: PTI