भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के कुछ चैंपियन पहलवान जंतर मंतर पर पिछले चार दिन से धरना दे रहे हैं.
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब एक दर्जन पहलवान न सिर्फ जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, बल्कि रात में भी वहीं सो रहे हैं.
बुधवार सुबह ये पहलवान सड़क पर ही वार्मअप करते भी नजर आए.
पहलवान प्रदर्शन के साथ वार्मअप और प्रैक्टिस भी करते नजर आए.
विनेश फोगाट साफ कर चुकी हैं कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक पहलवान जंतर मंतर पर ही डटे रहेंगे.
ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया है.
इस याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.