गंगा-यमुना में उफान से सड़कों पर सैलाब, तस्वीरों में देखें बाढ़ के हालात

 17 July 2023

By: Aajtak.in

हरियाणा के हथिनीकंड बैराज से पानी छोड़ने के बाद दिल्ली में यमुना नदी उफाव पर है.

राजधानी दिल्ली में लाल किला, मयूर विहार, कश्मीरी गेट, राजघाट समेत यमुना से सटे कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है. वहीं, यूपी के भी कई शहर पानी-पानी हैं.

श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के प्रमुख घाट विश्राम घाट के बाजार तक पानी भर गया है. प्रशासन से टीन लगाकर घाट के बाजार और रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है.

संगम नगरी प्रयागराज में भी यमुना का लहरों नें उफान है. इसके अलावा वाराणसी में भी पानी बढ़ा है लेकिन खतरे के निशान से अभी नीचे है.

पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके चलते मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

गुजरात में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई इलाके डूब गए हैं. गुजरात के कई इलाके में बाढ़ की स्थिति है.

महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. भूस्खलन के चलते उत्तराखंड में कई रास्ते ब्लॉक हो गए हैं.