प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करने गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे थे.
यहां पीएम के रोड शो के दौरान एक शख्स उनके काफी करीब तक आ गया. शख्स के हाथों में माला थी.
एसपीजी सुरक्षा के बावजूद पीएम के साथ हुई इस घटना को कई लोग सुरक्षा में चूक के तौर पर देख रहे हैं.
शख्स जैसे ही पीएम के नजदीक पहुंचा, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत खींचकर पीएम से दूर कर दिया.
हालांकि, पुलिस के मुताबिक, इस घटना को पीएम की सुरक्षा में सेंधमारी के रूप में नहीं देखा जा रहा है.
पूरा घटनाक्रम क्या है, जानने के लिए यह वीडियो देख सकते हैं.
बता दें कि हुबली में जिस राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ, उसकी थीम ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ थी.