Video: बाढ़ के पानी से बचाव के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक तो कहीं रस्सी बनी बचाव का सहारा

15 July 2024

गुजरात और महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. 

हाल ही में गुजरात के भरूच में बाढ़ में फंसने से एक युवक की जान पर बन आई. दरअसल, भरूच के नेत्रंग तहसील के मोरियाना गांव में पानी के तेज बहाव के बीच एक युवक फंस गया. 

इस युवक का नाम जयेश कनू वसावा बताया जा रहा है, जो अपनी जान बचाने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया.

हालांकि, प्रशासन ने काफी मेहनत के बाद 32 वर्षीय इस युवक को पानी में बहने से बचा लिया. 

महाराष्ट्र के नासिक के अंजनेरी में ट्रेकिंग पर गए 10 पर्यटक किले में पानी का बहाव बढ़ने से वहीं पर फंस गए, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने उनका रेस्क्यू किया. 

गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रशासन की तरफ से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में NDRF की टीमों को तैनात किया जा रहा है ताकि कोई दु्र्घटना ना हो.