Youtube पर एक वीडियो से कमाए 13.5 लाख? यूट्यूबर ने खोला राज

29 Feb 2024

By Aajtak.in

इन दिनों तमाम क्रिएटर्स सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के साथ ही यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं. 

यूट्यूब की कमाई

आए दिन सोशल मीडिया पर कई क्रिएटर अपनी कमाई के बारे में बात करते हैं. 

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने भी सचिन मीणा के साथ मिलकर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था.

सीमा हैदर ने बताया था कि यूट्यूब से उनकी पहली कमाई करीब 45 हजार रुपये आई थी. इसके बाद दिनोंदिन कमाई और बेहतर होती गई.

शिवानी कुमारी नाम की यूट्यूबर भी वीडियो बनाती हैं. उनके तमाम वीडियो वायरल होते हैं.

शिवानी कुमारी अपने अनोखे अंदाज के लिए फेमस हैं. वे गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं.

अब अंशू नाम के यूट्यूबर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शिवानी से अपनी यूट्यूब की कमाई को लेकर बात कर रहे हैं.

यूट्यूबर अंशू ने कहा कि मैंने वीडियो बनाया था कि एक वीडियो की कमाई कितनी है- साढ़े 13 लाख. इस पर शिवानी बिलीव नहीं कर रही थीं.

यूट्यूबर अंशू की बात सुनने के बाद शिवानी कहती हैं कि हमने नहीं माना था, जब हमें अंशू ने लाइव प्रूफ दिखाया, तब हमें भरोसा हुआ. बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं.